भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से Sanju Samson के टैलेंट को लेकर चर्चा चलती रही है। हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर ऐसा होता हुआ नहीं नजर आ रहा था। अब उस समय से संजू सैमसन आगे बढ़ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। जिसके कारण ही अब वो लंबे समय के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं।
Sanju Samson का एक बार फिर से चला बल्ला
टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलने उतरी तो सभी को उम्मीद थी कि बड़ा स्कोर खड़ा होगा। वहीं फैंस Sanju Samson से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहे थे, लेकिन उसे गलत साबित करते हुए संजू ने बल्ले से तूफान ला दिया। टीम इंडिया ने जब अपना आखिरी टी20 मैच खेला था तो उसमें भी संजू ने शतकीय पारी खेली थी।
जिसके बाद जब वो डरबन में बल्लेबाजी करने उतरे तो 10 छक्कों की मदद से सुपरहिट पारी खेलकर गए। इस पारी में संजू ने 50 गेंदों में 214 की धमाकेदार स्ट्रॉइक रेट से 107 रन बना डाले। इसमें 7 चौके भी शामिल हैं। Sanju Samson की पारी के कारण ही टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 202 रन बनाए हैं। संजू के अलावा किसी और भारतीय बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। जिसके कारण ही टीम इंडिया बहुत बड़े स्कोर की तरफ नहीं गई।
टीम इंडिया को मिल गया है एक और सुपरस्टार
जिस अंदाज में फिलहाल Sanju Samson बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे ऋषभ पंत और शुभमन गिल दोनों ही खिलाड़ियों के टी20 करियर पर खतरा मंडरा रहा है। अभिषेक शर्मा के लगातार फेल होने के बाद यशस्वी जायसवाल का टी20 में फिर से कमबैक हो सकता है, लेकिन बतौर सलामी बल्लेबाज अब शुभमन गिल का खेलना बहुत ही ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए भी वापसी का रास्ता बेहद मुश्किल हो गया है। इस शतक के बाद Sanju Samson पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 2 शतक जड़ा हो। इस कारनामा को विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव भी नहीं कर पाए हैं।