आईपीएल में हमने कई ऐसी पारियां देखी है जिसे हम कभी भूला नहीं सकते। ये कुछ ऐसी पारियां होती हैं जो अद्भुत होती हैं और आज हम आपको एक ऐसी ही पारी बताएंगे जिसे राजस्थान रॉयल्स के Sanju Samson ने खेली थी। तो चलिए अब हम इस पारी की बात करते हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली थी Sanju Samson ने यादगार पारी
संजू सैमसन ने साल 2021 के आईपीएल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक तुफानी शतक लगाया था और ये यादगार पारी खेली थी। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए इस पारी में Sanju Samson ने 63 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 12 चौंके और 7 छक्के लगाए थे।
संजू सैमसन की इस पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में 4 रनों से हार मिली थी, लेकिन Sanju Samson की ये पारी इतनी शानदार थी की उन्होंने दिल जीत लिया था। संजू सैमसन का ये शतक कोई कभी नहीं भूल पाएगा।
Sanju Samson पर बड़ी जिम्मेदारी
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक ठीक-ठीक रहा है और अब आगे टूर्नामेंट में उनको अच्छा करना हैं तो संजू सैमसन का बल्ला चलना जरूरी है। संजू सैमसन पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी और राजस्थान रॉयल्स को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
संजू सैमसन अगर अच्छा करते हैं तो राजस्थान रॉयल्स को जीतने की उम्मीद बढ़ जाएगी। राजस्थान रॉयल्स को पूरी उम्मीद होगी की संजू सैमसन ऐसी ही पारियां खेलते रहे।