आईपीएल 2025 में फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। संजू सैमसन (Sanju Samson) जो वर्षों तक राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की, वही अब इस फ्रेंचाइज़ी को अलविदा कहने जा रहा है। यह फैसला केवल एक ट्रांसफर नहीं, बल्कि उस खिलाड़ी की नई शुरुआत है, जो खुद को फिर से साबित करना चाहता है। कौनसे टीम में जाएंगे संजू सैमसन ?
Sanju Samson का राजस्थान से टूटा भरोसा
आईपीएल 2025 के दौरान जब संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल हुए, तब टीम की कमान युवा रियान पराग को सौंपी गई। लेकिन संजू की वापसी के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने रियान को कप्तान बनाए रखने की मन बना रहे थे। जिससे संजू को साफ संदेश मिल गया कि फ्रेंचाइज़ी अब भविष्य में उनके बिना आगे बढ़ना चाहती है। यही नहीं, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ओपनिंग में धमाकेदार शतक लगाकर खुद को टीम का अगला स्टार साबित कर दिया। ऐसे में ना कप्तानी रही, ना बल्लेबाजी में भरोसा संजू को अब राजस्थान में सिर्फ नाम के लिए रखा गया था।
खराब फॉर्म और टूटा मनोबल
आईपीएल 2025 में संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन भी बेहद साधारण रहा। चोट लगने से पहले कुछ मौकों को छोड़ दें तो वो ना तो अच्छा ओपनर की भूमिका निभा सके, ना ही मैच जिताऊ पारियां खेल पाए। ऊपर से टीम मैनेजमेंट के रवैये से उनका मन पूरी तरह टूट चुका है। जानकारी के मुताबिक, सैमसन ने खुद ही फ्रेंचाइज़ी से बाहर जाने की इच्छा जताई है क्योंकि वह एक ऐसी टीम चाहते हैं जहाँ उन्हें प्राथमिकता और सम्मान दोनों मिले।
आईपीएल 2026 में चेन्नई से जुड़ने की चर्चा
सूत्रों की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन में गहरी दिलचस्पी दिखा रही है। टीम को एक अनुभवी बल्लेबाज़ और विकेटकीपर की ज़रूरत है और संजू उनके लिए फिट बैठते हैं। राजस्थान और चेन्नई के बीच संभावित ट्रेड डील की बातचीत चल रही है जिसमें रविचंद्रन अश्विन और कुछ राशि के बदले संजू (Sanju Samson) को सीएसके में शामिल किया जा सकता है।
Read More:लखनऊ सुपर जाइंट्स हुई आईपीएल से बाहर, अब इन टीमों के बीच होगी चौथे नंबर के लिए जंग