Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जून और जुलाई महीने में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा इसकी चर्चा शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी की छुट्टी होना तय माना जा रहा है जिसे गौतम गंभीर बिल्कुल भी पसंद नहीं करते और आज हम आपको उसी खिलाड़ी के बारे में बताएंगे।

Sarfaraz Khan की छुट्टी तय

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) टीम इंडिया के एक अच्छे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पिछले साल घरेलू जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया। उन्होंने पिछले साल टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेले जिसमें 37 की औसत से 371 रन बनाए जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलुरू में लगाया एक शानदार शतक भी शामिल हैं।

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनको अच्छी सफलता मिली। उसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गौतम गंभीर ने सरफराज खान को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया।

Sarfaraz Khan को पसंद नहीं करते गौतम गंभीर

अब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) आईपीएल में भी नहीं खेल रहे हैं और वहां वो अनसोल्ड रहें थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनको मौका मिलना तय माना जा रहा था, लेकिन अब खबरों के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गौतम गंभीर सरफराज खान को टीम इंडिया में नहीं लेना चाहते और उनकी जगह पर करूण नायर और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को रखना चाहते हैं।

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का प्रदर्शन उन्हें जितने मौके मिले उसमें अच्छा रहा, लेकिन उनके साथ क्या गौतम गंभीर राजनीति कर रहे हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।

Read More:वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की हुई टीम इंडिया में एंट्री, अगले साल खेलेंगे वर्ल्ड कप