क्रिकेट की दुनिया में कुछ पारियां सिर्फ रन नहीं बनातीं, बल्कि संदेश छोड़ जाती हैं। 2019 की रणजी ट्रॉफी में एक ऐसी ही सरफराज खान की पारी ने हर किसी का ध्यान खींचा जहां सरफराज ने ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि अपनी प्रतिभा से चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया।
उत्तर प्रदेश का विशाल स्कोर ने बनाया दबाव
रणजी ट्रॉफी 2019 के इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 625/8 पर अपनी पारी घोषित की। टीम की ओर से कप्तान अक्षदीप नाथ ने 115 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली, जबकि उपेंद्र यादव ने दोहरा शतक (203 रन) जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। ऐसा लगने लगा कि यूपी ने पहले ही मुंबई पर दबाव बना दिया है।
Sarfaraz Khan का तूफानी 301 रनों का पारी
जवाबी पारी में मुंबई की शुरुआत भले ही सामान्य रही हो, लेकिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के क्रीज़ पर आते ही मैच का मिज़ाज बदल गया। उन्होंने 301 रनों की नाबाद एक शानदार पारी खेली। उनके साथ सिद्धेश लाड ने 98 रनों का अहम योगदान दिया। दोनों की साझेदारी ने मुंबई को 688/7 के स्कोर तक पहुँचाया, जिसके बाद टीम ने अपनी पारी घोषित कर दी। यूपी के स्कोर को पार करना, और वो भी इस अंदाज़ में, एक बयान था।
चयनकर्ताओं को कर दिया था खुश
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की इस ऐतिहासिक पारी ने ये साबित कर दिया कि वो केवल डोमेस्टिक क्रिकेट का सितारा नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का पूरा माद्दा रखते हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम से बाहर रहने वाले सरफराज ने इस पारी से चयनकर्ताओं को खुश कर दिया था।