Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की मुसीबते कम होने की नाम ही नही ले रही है. शाकिब पर गलत एक्शन से गेंदबाजी करने से बैन लगा दिया गया है जिसके वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के हिस्सा नही है. वही अब शाकिब के लिए एक और बड़ा मुसीबत खड़ा हो गया है. इस खिलाड़ी के नाम ढाका की एक अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी हो गया है. आइये जानते है क्या है मामला ……

ढाका की अदालत ने शाकिब के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट

पिछले कुछ समय से बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)  की मुसीबते रुकने का नाम ही नही ले रहा है. शाकिब पर बैन लगने के बाद दूसरी मुसीबत सामने आ गई है. शाकिब पर ढाका की एक अदालत ने चेक बाउंस के मामले में अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है. बता दे इस मामले में शाकिब के साथ-साथ उनके तीन साथी भी शामिल है. यह मामला 15 दिसम्बर 2024 को सामने आया जिसके बाद यह कोर्ट में मामला चला गया. माला की सुनवाई 18 दिसम्बर को हुई जिसके बाद कोर्ट ने 19 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया.

वही शाकिब (Shakib Al Hasan)  के साथ इस मामले में उनकी कंपनी अल हसन एग्रो फार्म लिमिटेड के प्रबंधक शाहगीर हुसैन, निदेशक इमदादुल हक और मलाइकर बेगम भी शामिल हैं. बैंक के अनुसार शाकिब और उनकी कंपनी को चेकों के जरिए 41.4 मिलियन टका यानी लगभग 3 करोड़ भारतीय रुपये चुकाने थे जो नही चूका सके.

बांग्लादेश में नहीं हैं Shakib Al Hasan

शाकिब (Shakib Al Hasan) इस समय अपने देश बांग्लादेश में नही है वह दुबई में रह रहे है. शाकिब अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ टेस्ट मैच 2024 में खेले थे. वही टी20 से शाकिब संन्यास ले चुके है.चैंपियंस ट्रॉफी में शाकिब को टीम के हिस्सा नही है.

इनके करियर में एक बार नजर डाले तो शाकिब ने अब तक 71 टेस्ट मैच खेले है जिसमे 4609 रन बनाये और 246 विकेट भी अपने नाम किया है. वनडे में 247 मैच अब तक खेले है जिसमे 7570 रन बनाने के अलावा 317 विकेट चटकाए है. टी20 I में शाकिब 129 मैच खेलते हुए 2551 रन इनके बल्ले से निकले है और साथ में 149 विकेट चटकाए है.

Read More : IPL 2025: निकोलस पूरन और ऋषभ पंत किसके नाम लगी मुहर ? जाने कौन बना लखनऊ सुपर जायंट्स का नया कप्तान