Shubman Gill
Shubman Gill

भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का रिटायरमेंट के बाद अब बहुत बदलाव देखा जा सकता हे । लंबे इंतज़ार और चर्चाओं के बाद आखिरकार टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल सकता है। ये नाम ऐसा है जिसने कम उम्र में ही खुद को साबित कर दिया है। कौन है वो खिलाड़ी?

रोहित के बाद किसे मिलेगा टीम इंडिया की कमान?

भारतीय टेस्ट टीम में पिछले कुछ समय से नेतृत्व को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं, खासकर जब से रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कई यादगार जीत दर्ज कीं, लेकिन अब ज़रूरत थी एक ऐसे युवा चेहरे की जो टीम को अगले दशक तक संभाल सके। चयनकर्ताओं की नज़र एक ऐसे खिलाड़ी पर गई जो लगातार तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित कर चुका है।

Shubman Gill बनेंगे भारत का नया टेस्ट कप्तान

शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंप जा सकती है। 25 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज़ ने अपने बेहतरीन तकनीक, धैर्य और निरंतरता से सभी का भरोसा जीता है। गिल पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में भारत के टॉप ऑर्डर की रीढ़ बन चुके हैं। अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ में पहली बार कप्तान के रूप में देखा जा सकता हे।

आईपीएल में नेतृत्व से मिला टेस्ट में भरोसा

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है और वहां उन्होंने जिस तरीके से टीम को संभाला, वो चयनकर्ताओं की नज़रों में आ गया। कठिन परिस्थितियों में भी उनका शांत रवैया और खेल की गहरी समझ उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। साथी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने भी उनके नेतृत्व कौशल की सराहना की है। यही वजह है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित फॉर्मेट की कमान सौंपी जा सकती हे।

Read More:इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल उपकप्तान, तो इस खिलाड़ी को बनाया गया टीम इंडिया का नया कप्तान