BCCI जल्द ही अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की नई लिस्ट जारी करने वाली है और इसमें एक खिलाड़ी की किस्मत चमकने वाली है। ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता है। तो कौन हैं ये खिलाड़ी? जिसकी चमकने वाली है किस्मत।

Shubman Gill को मिलेगा Grade A+ का प्रमोशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI अपनी नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में Shubman Gill को Grade A+ में प्रमोट कर सकती है। इससे पहले Shubman Gill Grade A में थे, लेकिन अब उन्हें बड़े प्रमोशन के साथ Grade A+ में शामिल किया जा सकता है।

टेस्ट और वनडे टीम के अहम सदस्य

Shubman Gill वर्तमान में भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। गिल को ODI फॉर्मेट में टीम इंडिया का उपकप्तान भी बनाया गया है, जिससे उनके प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताया गया है। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए BCCI का यह फैसला सही साबित हो सकता है।

7 करोड़ रुपये की होगी कमाई

Grade A+ में प्रमोट होने के बाद Shubman Gill की सैलरी में भी बड़ा उछाल आएगा। अब उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सबसे ऊंची कैटेगरी मानी जाती है।

Shubman Gill के इस प्रमोशन के बाद उनसे आगामी सीरीज और टूर्नामेंट में और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Read More:‘अब मैं रिटायर..’, Jasprit Bumrah ने तोड़ा करोड़ो भारतीयों का दिल, चोट से जूझ रहे गेंदबाज ने संन्यास पर लिया ये फैसला