आईपीएल 2025 में, शनिवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में, लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया और गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराकर एक कमाल की जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस को मिली इस हार के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपना बयान दिया है जिसमें उन्होंने बड़ी बात कहीं हैं।

हमने 30 रन कम बनाए: शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस की हार के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बयान देते हुए कहा कि,” पिच उतना आसान नहीं था की हम पहली गेंद से बड़ा शॉट खेले। हमने 20 से 30 रन कम बनाए। लगातार विकेट गंवाना हमें महंगा पड़ा। हमने बीच ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और वहीं से हमारी हार हुई”।

आखिर तक की फाइट

शुभमन गिल ने आगे कहा कि,” हम मैच में काफी पीछे थे, लेकिन हमने आखिरी ओवर तक फाइट की और पूरी कोशिश की। जब 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे तब हमने सोचा भी नहीं था की हम आखिरी ओवर तक मैच को लेकर जाएंगे। ये बात एक अच्छी बात हुई”।

गुजरात टाइटंस की दूसरी हार

लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हार के बाद गुजरात टाइटंस अब 6 मैचों में 4 जीत चुकी है और 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। अब यहां से हर मैच गुजरात टाइटंस के लिए काफी महत्वपूर्ण होता जाएगा और शुभमन गिल (Shubman Gill) को बतौर कप्तान अपनी टीम को ऐसी ही मजबूती से आगे बढ़ाना होगा।

यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने किया एमएस धोनी को अनफॉलो, सोशल मीडिया पर मंच गया बवाल