आईपीएल 2025 में जैसे-जैसे प्लेऑफ की रेस तेज हो रही है, मुकाबलों में रोमांच और दबाव दोनों चरम पर हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए इस धमाकेदार मैच के बाद सभी की नजरें थीं कप्तान शुभमन गिल पर, जिन्होंने मैच के बाद अपनी टीम की हार पर खुलकर बात की। किया बोले शुभमन गिल (Shubman Gill) ?
Shubman Gill ने बताई हार की सबसे बड़ी वजह
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैच के बाद साफ कहा कि टीम ने 15-20 रन ज्यादा दे दिए, जो हार का अहम कारण बना। उन्होंने कहा, “हम उन्हें 210 के आसपास रोकना चाहते थे लेकिन उन्होंने 235 रन ठोक दिए। 210 और 230 में बड़ा फर्क होता है। पावरप्ले में हमारी गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन विकेट नहीं मिला। पावरप्ले के बाद 14 ओवरों में 180 रन बनाना हमारे लिए भारी पड़ गया।”
Shubman Gill ने तारीफ किया रदरफोर्ड और शाहरुख की बल्लेबाजी पर
कप्तान ने हार के बावजूद कुछ सकारात्मक पक्ष भी गिनाए। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रदरफोर्ड और शाहरुख खान की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, “हम 17वें ओवर तक मैच में बने हुए थे। 240 का पीछा करना कभी आसान नहीं होता, लेकिन जिस तरह से रदरफोर्ड और शाहरुख ने बल्लेबाजी की, वो हमारे लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है।” गुजरात टाइटंस ने 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 202/9 का स्कोर बनाया, लेकिन लक्ष्य से 33 रन दूर रह गई।
प्लेऑफ से पहले लय पकड़ना जरूरी: शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने बयान के अंत में कहा कि आने वाले मैचों में टीम को लय वापस लानी होगी। उन्होंने कहा, “अब हमारा ध्यान जीत की पटरी पर लौटने पर है, ताकि प्लेऑफ में बेहतर आत्मविश्वास के साथ उतरें।” गुजरात टाइटंस के लिए यह हार चेतावनी है कि अगर गेंदबाजी और डेथ ओवर्स की रणनीति पर काम नहीं किया गया, तो प्लेऑफ की राह कठिन हो सकती है। हालांकि गिल के नेतृत्व और कुछ युवा खिलाड़ियों की फॉर्म इस टीम को फिर से पटरी पर ला सकती है।
Read More:गुजरात टाइटंस की हार के बाद टॉप 2 के लिए बढ़ गई चुरस, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल