Shukri Conrad
Shukri Conrad

इस हफ्ते क्रिकेट प्रेमियों के लिए भावनाओं का जबरदस्त तूफान देखने को मिला। एक तरफ भारत के अनुभवी सितारे रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर से विदाई ली, तो दूसरी ओर एक बड़ी टीम ने कोचिंग स्तर पर बड़ा बदलाव कर पूरी दुनिया को चौंका दिया।

रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा,

38 वर्षीय रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों और टीम के साथियों को धन्यवाद दिया। रोहित का टेस्ट सफर कई यादगार पारियों, विदेशी दौरों में जीत और कप्तानी की अच्छाई से भरा रहा। उनके संन्यास ने भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हे।

Shukri Conrad बने साउथ अफ्रीका का नए हेड कोच

रोहित के संन्यास के तुरंत बाद, शुक्रवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने बड़ा ऐलान किया। शुकरी कोंराड को तीनों फॉर्मेट्स के लिए नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। यह फैसला रॉब वॉल्टर के व्हाइट-बॉल कोच पद से इस्तीफे के बाद लिया गया। अब कोंराड (Shukri Conrad) के कंधों पर पूरी सीनियर टीम की जिम्मेदारी होगी।

कोंराड के कंधों पर साउथ अफ्रीका की भविष्य की उम्मीदें हैं

शुकरी कोंराड (Shukri Conrad) के पास घरेलू क्रिकेट और साउथ अफ्रीका ए टीम के साथ बेहतरीन कोचिंग अनुभव है। अब तीनों फॉर्मेट्स में उन्हें स्थिरता और सफलता दिलाने की चुनौती होगी। टेस्ट चैंपियनशिप और आगामी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स को देखते हुए उनका यह कार्यकाल बेहद अहम साबित हो सकता है।

Read More:रोहित शर्मा के बाद ओपनिंग के लिए इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, इंग्लैंड सीरीज में मिलेगा टीम इंडिया में मौका