WTC Final
WTC Final

WTC Final : पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच पहला टेस्ट मैच का परिणाम सामने आ गया है. बता दे साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे 2 टेस्ट मैच का पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा कर अपने नाम कर ली है, साउथ अफ्रीका की टीम जीत के साथ ही वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। वही भारतीय टीम और आस्ट्रेलिया का टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.दोनों के बीच चौथा मैच खेला जा रहे है, चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक आस्ट्रेलिया की टीम ने 333 रन की बढ़त बना ली है.

ऐसे में आइये जानते है कि आस्ट्रेलिया या भारत की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में कौन जाता है…..

साउथ अफ्रीका ने WTC Final में जगह की पक्की

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है, जहां पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट से जीत हासिल कर लिया है. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में अपनी जगह पक्की कर ली है, साउथ अफ्रीका ने अब तक इस चक्र में खेले गये 11 मैचों में 7 जीत, 3 हार एवं 1 ड्रा के बाद 88 पॉइंट्स एवं 66.67 पीसीटी के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

वही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए दो टीमें दावेदारी की है. बता दे ये दो टीमें भारत और आस्ट्रेलिया है. अगर भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाकी बचे अपने दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेती है, तो फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस रेस से बाहर हो जाएगी.

हालांकि अगर मेलबर्न में हो रहे मैच ड्रा होता है और 1 मैच भारतीय टीम जीत लेती है, तो भारतीय टीम को यहाँ दुवा करनी होगी कि श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 1-0 से सीरीज जीतना होगा.

ये टीमे WTC Final की रेस से हुए बाहर

WTC के फाइनल (WTC Final) के लिए अब तक 6 टीमे बाहर हो चुकी है, इन टीमों में पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, बाग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का नाम शामिल है वही अभी भी दो टीमे फ़ाइनल के लिए लड़ रही है.i दोनों टीमे में सिर्फ एक ही टीम फाइनल के लिए प्रवेश करेगी और साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.

साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को हराने के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. आईसीसी ने भी इसकी घोषणा कर दी है, ऐसे में अब इस चक्र से अधिकारिक तौर पर 6 टीमें बाहर हो चुकी हैं, तो 1 टीम ने फाइनल (WTC Final) में अधिकारिकतौर पर जगह बना ली है.

Read More : Ind vs Aus LIVE UPDATES : भारत ने पहली पारी में 369 रन ही बना सकी, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी ख्वाजा-कोंस्टास ने की शुरू