केरल के तेज़ गेंदबाज़ और टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी श्रीसंत (Sreesanth) एक बार फिर विवादों में हैं। हाल ही में केरल क्रिकेट से जुड़ी एक अहम बैठक में ऐसा फैसला लिया गया जिसने फैंस को चौंका दिया।
Sreesanth को केरल क्रिकेट से मिला तीन साल का बैन
केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत (Sreesanth) पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें तीन साल के लिए एसोसिएशन से जुड़ी हर गतिविधि से निलंबित कर दिया है। यह फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में हुई केसीए की स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग के बाद लिया गया।
श्रीसंत, जो इस समय केरल क्रिकेट लीग की टीम कोल्लम सेलर्सके को-ओनर भी हैं, पर आरोप है कि उन्होंने संजू सैमसन की टीम से बाहर होने को लेकर केसीए पर अपमानजनक बयान दिए।
संजू सैमसन का समर्थन बन गया विवाद की वजह
श्रीसंत (Sreesanth) ने एक मलयालम टीवी चैनल की पैनल चर्चा के दौरान संजू सैमसन का समर्थन किया और केरल क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि संजू को जानबूझकर विजय हजारे ट्रॉफी की टीम से बाहर किया गया जिससे उनके चैंपियंस ट्रॉफी चयन पर असर पड़ा।
हालांकि केसीए ने साफ किया कि श्रीसंत पर कार्रवाई केवल संजू के समर्थन की वजह से नहीं हुई, बल्कि इसलिए क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से गलत और मानहानिक टिप्पणियां कीं।
केसीए ने दिलाया स्पॉट फिक्सिंग का जिक्र
केसीए ने अपने बयान में श्रीसंत की पुरानी विवादित घटनाओं की ओर भी इशारा किया, खासतौर पर 2013 की स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल को। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने हमेशा खिलाड़ियों को समर्थन दिया है, यहां तक कि उन में भी जब खिलाड़ी जेल में थे इस बयान को श्रीसंत के अतीत से जोड़कर देखा जा रहा है। साफ है कि श्रीसंत (Sreesanth) का विवादित अतीत और उनका हालिया बयान मिलकर एक बार फिर उन्हें मुश्किल में डाल गया।
Read More:ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स जिनकी पत्नियां हैं उम्र में उनसे बड़ी