आईपीएल 2025 धीरे धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है जहां हर टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी भविष्यवाणी की हैं जिसमें उन्होंने उन 2 टीमों के नाम बताएं है जो इस साल के आईपीएल का फाइनल खेलेगी।

Sunil Gavaskar की बड़ी भविष्यवाणी

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में खेलने वाली 2 टीमों को लेकर बात की है। सुनील गावस्कर के मुताबिक ये दोनों टीमें इस साल आईपीएल का फाइनल खेलेगी।

सुनील गावस्कर ने जिन 2 टीमों को लेकर भविष्यवाणी की हैं वो हैं गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इस साल आईपीएल का फाइनल होगा ऐसी भविष्यवाणी सुनील गावस्कर ने की हैं।

गुजरात दूसरी बार बनेगी चैंपियन? या हमें मिलेगा नया विजेता

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक इस आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के एकदम कगार पर है। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के ये दोनों टीमें जिस तरह से खेल रही है इससे इन दोनों के बीच फाइनल होगा।

गुजरात टाइटंस पहले भी एक बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का मौका होगा। अब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की भविष्यवाणी सच साबित होती हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: कोलकाता और पंजाब दोनों को मिला 1-1 पॉइंट्स, देखें कौन है टॉप 4 टीमें