Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad

आईपीएल 2025 की शुरुआत में जब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने ज़ोरदार जीत दर्ज की थी, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यही टीम आगे चलकर हार की लकीर पर फिसलती चली जाएगी। अब काव्या मारन की इस टीम की हालत इतनी खराब है कि हर कोई सवाल उठाने लगा है। क्या उनकी खुद की टीम के खिलाड़ी ही उनके खिलाफ हो गए हैं?

दो बड़े नाम, लेकिन प्रदर्शन सबसे छोटा

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इस सीज़न में अपने सबसे बड़े भरोसे : ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा पर भारी निवेश किया। पिछले साल इन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी ने धूम मचाई थी। हेड ने 567 रन और अभिषेक ने 484 रन बनाए थे। यही कारण था कि दोनों की सैलरी को डबल कर दिया गया 14-14 करोड़ रुपये। लेकिन इस सीज़न में इनका बल्ला एकदम खामोश है। ट्रैविस हेड ने सिर्फ पहले मैच में रन बनाए, उसके बाद के चार मैचों में उनका स्कोर मामूली रहा 148 रन पांच मैचों में। वहीं अभिषेक शर्मा ने तो पूरे पांच मैचों में सिर्फ 51 रन बनाए हैं, और पिछले चार मैचों में सिर्फ 27 रन ही बना सके।

Sunrisers Hyderabad का हालत हे सबसे खराब

टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है, यानी सबसे नीचे। चार लगातार हार ने न सिर्फ टीम का मनोबल गिराया है, बल्कि फैंस के भरोसे को भी तोड़ा है। सोशल मीडिया पर अब ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि कहीं ये खिलाड़ी सही में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए कमबैक कर पाएंगे?

काव्या मारन के चेहरे की मुस्कान गायब

हर मैच में हार और दो सबसे महंगे बल्लेबाजों का फ्लॉप शो काव्या मारन और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। पिछले सीजन में उनकी मुस्कान हर जीत के साथ कैमरों में कैद होती थी, लेकिन इस बार हर हार के बाद उनकी खामोशी और चेहरे का तनाव सब बयां कर देता है। अगला मैच 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ है देखना होगा कि SRH इस मुकाबले में वापसी कर पाती है या फिर एक और हार के बाद टीम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

Read More:ऋतुराज गायकवाड़ हुए IPL 2025 से हुए बाहर, अब बाकी बचे मैचों में ये खिलाड़ी होगा चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान