Suryakumar Yadav: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आखिरी मुकाबला खत्म हुआ. और भारतीय टीम ने जीत के साथ ही शुरुआत की थी और जीत के साथ खत्म भी किया. इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी किया और कीवी गेंदबाजी की जमकर खबर ली. भारत के तरफ से ईशान किशन ने महज 42 गेंद में शतक ठोका. भारत ने 271 रन टी20 में बनाया थे. खराब शुरुआत के बावजूद भारत के बल्लेबाज ने इस विशाल लक्ष्य खड़ा किया.
46 रन से भारत को जीत हासिल हुई. अर्शदीप ने 5 विकेट झटके. वही इस सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जबरदस्त वापसी की. लम्बे समय से खराब दौर से गुजर रहे सूर्या (Suryakumar Yadav) ने अपना फॉर्म वापस पा लिया बल्कि उनको प्लेयर ऑफ़ सीरीज से भी नवाजा गया. उन्होंने ट्रॉफी लेते हुए बयान दिया है.
“एक लंबा साल हो गया था”…Suryakumar Yadav ने दिया बड़ा बयान
कप्तान सूर्या (Suryakumar Yadav) प्लेयर ऑफ़ सीरीज का अवार्ड लेकर उन्होंने बयान दिया और कहा कि,
“बहुत अच्छा लग रहा है. एक लंबा साल बीत गया और ऐसे पलों का लंबा इंतजार रहा. मैंने हमेशा इस पल के आने का सपना देखा था. आपने (मुरली कार्तिक) अहमदाबाद में पिछली सीरीज से पहले यही कहा था – जब स्काई टीवी है, तो डरने की कोई बात नहीं. मैंने वही सब किया जो मैं पिछले एक साल से कर रहा था, अपनी दिनचर्या का पालन किया. मुझे पता था कि मैं फॉर्म में नहीं हूं, बस रन नहीं बना पा रहा था. यह सीरीज बहुत अच्छी रही, और इस तरह वर्ल्ड कप में जाना वाकई खास है.”
खराब फॉर्म के वक्त सूर्या के मन में क्या चल रहा था इसका जवाब देते हुए सूर्या (Suryakumar Yadav) ने अपने खराब दौर को याद किया उअर कैसे वह वापसी कर के उन्होंने बयाया. कहा कि,
“मुझे लगता है कि एक साल से आसमान नीला नहीं था, (मुस्कुराते हुए). लेकिन यही जिंदगी है. यह सफर का हिस्सा है. मैंने इसे सहजता से लिया, नए सिरे से शुरुआत की, यह समझने की कोशिश की कि क्या गलत हो रहा था. पिछली सीरीज के बाद, मुझे दो-तीन हफ्ते मिले, जिसमें मैंने अपने करीबी दोस्तों के साथ समय बिताया – उन्होंने मुझे कुछ महत्वपूर्ण बातें बताईं जिनका मुझे पालन करना था. यही एक खिलाड़ी की जिंदगी होती है. मैंने क्रिकेट के अलावा भी कई क्षेत्रों में ऐसे कई करियर देखे हैं जहां लोग इन चरणों से गुजरते हैं. ”
