Suryakumar Yadav: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच में धर्मशाला के मैदान में खेला गया. इस मैच में कप्तान सूर्या ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम को महज 20 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट किया. इस बार भारत के 6 गेंदबाजो ने गेंदबाजी करायी और सबको विकेट मिला. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से और आराम से 16 ओवर में हासिल कर लिया . भारत ने 7 विकेट से यह मैच अपने नाम किया. मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान Suryakumar Yadav ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोलते हुए बड़ा बयान दिया है.
Suryakumar Yadav ने इन्हें दिया जीत का श्रेय
इस मैच में भी भारतीय टीम के कप्तान टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सके है. उनके बल्ले से बाउंड्री तो आये लेकिन रन ज्यादा नहीं आ सके है. वह लगातार 2 चौका जड़ चुके थे तीसरे में कैच आउट हो गये. जिसके बाद कप्तान सूर्या (Suryakumar Yadav) ने अपने फॉर्म पर सवाल पूछने पर जवाब दिया. उन्होंने सबसे पहले टीम की जबरदस्त वापसी पर कहा कि,
“मुझे लगता है कि यह खेल आपको बहुत कुछ सिखाता है. सीरीज़ में वापसी करना ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है. और हमने भी वही किया, हम बुनियादी बातों पर वापस लौटना चाहते थे, वही करना चाहते थे जो हम कटक में कर रहे थे, और परिणाम हमारे पक्ष में रहे. देखिए, चंडीगढ़ में खेले गए मैच से हमने बहुत कुछ सीखा. गेंदबाजों ने एक साथ बैठकर चर्चा की, हमारी टीम मीटिंग भी अच्छी रही. हम अभ्यास सत्र के लिए आए और वही करने की कोशिश की जो हमने कटक में की थी. हम बुनियादी बातों पर वापस लौटे. हमने बहुत सारी नई चीजें करने की कोशिश नहीं की, लेकिन मुझे लगता है कि उस समय बुनियादी बातें बहुत महत्वपूर्ण थीं.”
सूर्या ने कहा- “मै आउट ऑफ़ फॉर्म नही हूँ…”
आगे उन्होंने (Suryakumar Yadav) अपने फॉर्म के बारे में बोलते हुए कहा कि,
“बात यह है कि मैं नेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रहा हूं. और जब मैच आएगा, जब रन बनाने होंगे, तो वे ज़रूर बनेंगे। लेकिन हां, मैं रन बनाने की कोशिश कर रहा हूं, फॉर्म में नहीं हूं, लेकिन रन बनाने से चूक रहा हूं. मुझे लगता है कि हम आज रात इसका आनंद लेंगे. हम आज रात जीत का जश्न मनाएंगे। हम कल लखनऊ पहुँचकर बैठेंगे और फिर देखेंगे कि इस मैच में क्या हुआ और उस पर चर्चा करेंगे”
