suryakumar yadav press conference

भारत और श्रीलंका के बीच आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. भारत और श्रीलंका के बीच ये मैच आज शाम 7 बजे से खेला जायेगा. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, तो वहीं टीम के कोचिंग की जिम्मेदारी गौतम गंभीर के हाथो में है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की है.

सूर्यकुमार यादव ने इस मैच से पहले अपने प्रेस कांफ्रेंस में कई बड़े खुलासे किए हैं. इस दौरान उन्होंने कई खिलाड़ियों के रोल को लेकर बात की है, वहीं उन्होंने बताया है कि पूर्व टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या का इस सीरीज में क्या रोल होगा.

सूर्यकुमार यादव ने किया कन्फर्म रियान पराग का खेलना तय

भारतीय टीम के नये कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि रियान पराग का खेलना तय है. सूर्यकुमार यादव ने रियान पराग की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“वह टीम के खास प्‍लेयर हैं. टूर्नामेंट के दौरान रियान एक्‍स फैक्‍टर साबित होंगे. वह मैच का रुख बदल सकते हैं.”

वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपने रोल को लेकर कहा कि

“कप्‍तान बनने के बाद मेरी बल्‍लेबाजी में कोई बदलाव नहीं आएगा. मै अब तक जैसी बल्‍लेबाजी करते आया हूँ, वैसी ही बैटिंग करूंगा. भले ही मेरी जिम्‍मेदारी बढ़ गई है, लेकिन बतौर बल्लेबाज मेरा रोल नहीं बदलने वाला है.”

हार्दिक पंड्या की टीम की भूमिका पर बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या का नाम सबसे आगे चल रहा था, लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद ही सब कुछ बदल गया. बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या को कप्तानी की दौड़ से ही बाहर नही किया बल्कि उन्हें उप कप्तान बनाना भी सही नहीं समझा. बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है.

कप्तान बनने के बाद अब भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या के रोल के बारे में बात की. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

“टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या का रोल नहीं बदलने वाला है. हार्दिक वही करते नजर आएंगे, जो उन्‍होंने अब तक किया है. वह टीम के अहम प्‍लेयर हैं.”

ALSO READ:IND vs SL LIVE Streaming: इंडिया में कब और कहां फ्री में देख सकते हैं भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच, सूर्या और गंभीर की होनी है परीक्षा