T20 WORLD CUP 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर कुछ खिलाड़ियों को मौका मिला. कुछ बदलाव करके टीम का ऐलान हुआ तो उपकप्तान की छुट्टी हुई और एक मजबूत टीम का ऐलान हुआ. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम का ऐलान हुआ. आईसीसी T20 WORLD CUP 2026 का आगाज इस बार 7 फरवरी को होना है. भारत अपना पहला मैच USA के खिलाफ 7 फरवरी को भारत में खेलेगा. इस बीच इस टूर्नामेंट से पहले बड़े बड़े दिग्गज क्रिकेटर भविष्यवाणी कर रहे है. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भविष्यवाणी की है.
T20 WORLD CUP 2026 सेमीफाइनल के लिए 4 टीम का किया ऐलान
भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा कब तक रहेगी. पूर्व लेफ्टआर्म स्पिनर ने सेमीफाइनल टीमों के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि पिछली बार की दोनों फानलिस्ट भारत और दक्षिण अफ्रीका इस बार भी अंतिम चार टीमों का हिस्सा होंगी. बाकी दो और टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं, जबकि पनेसर के अनुसार कीवी टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाएगी.
पनेसर ने कहा, “मेरे हिसाब से दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ये वो टीमें हैं, जो टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने जा रही हैं. वहीं, मुजे नहीं लगता कि कीवी टीम इतनी मजबूत है कि वह सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी. भारतीय टीम खासी मजबूत है. कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बारे में कहा जा सकता है”.
T20 WORLD CUP 2026 के लिए इन टीमो का हुआ ऐलान Monty Panesar
T20 WORLD CUP 2026 के लिए इस बार जल्द ही टीम का ऐलान कर दिया गया है. अभी कई टीम का स्क्वाड घोषित नहीं हुआ. लेकिन इस बार भारत का स्क्वाड सबसे पहले घोषित हो चुका है.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह.
