टीम इंडिया फिलहाल टी20 विश्व कप की चैंपियन है। जिसके बाद अब T20 World Cup 2026 का आयोजन भारत में होने वाला है। जिसे जीतने का पूरा प्रयास टीम इंडिया करने वाली है। जिसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव पूरा जोर लगाने वाले हैं। जिसकी वजह से ही टीम में कई बड़े बदलाव होने हैं, जिससे नीतीश रेड्डी को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
अब टीम इंडिया कर रही है T20 World Cup 2026 की तैयारी
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया बहुत ज्यादा बदल गई है। सलामी बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन की जगह पक्की नजर आ रही है, वहीं वो विकेटकीपर भी रहने वाले हैं। दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल को जगह देना भी अभी से ही पक्का है। सूर्यकुमार यादव भी इस टूर्नामेंट में कप्तान रहने वाले हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी मौका मिलना है। मैच फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह भी T20 World Cup 2026 में टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले हैं। बल्लेबाजी आलरांउडर के रूप में रियान पराग, शिवम दूबे और नीतीश कुमार रेड्डी को ही जगह मिलने वाली है। ये तीनों खिलाड़ी ही अपने दमपर मैच को किसी भी तरफ बदलने की दम रखते हैं।
गेंदबाजी में दिखने वाला है टीम इंडिया का दमखम
गेंदबाजी आलरांउडर के रूप में वाशिगंटन सुंदर और अक्षर पटेल की जगह पक्की नजर आ रही है। वहीं स्पिनर के रूप में वरूण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को मौका मिलने वाला है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
तेज गेंदबाजो की बात हो तो उसमें जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर सभी की नजर रहने वाली है। ये दोनों खिलाड़ी मौजूदा समय में गेंद के साथ सबसे बड़े मैचविनर नजर आ रहे हैं। स्पीड गन कहे जाने वाले मंयक यादव को भी T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया में मौका मिलने वाला है।
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया
संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, शिवम दूबे, नीतीश कुमार रेड्डी (उपकप्तान), वाशिगंटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मंयक यादव।