ICC की धमकी सुनते पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी बना कप्तान
ICC की धमकी सुनते पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी बना कप्तान

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि वह भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होगा. लेकिन ICC के सूत्रों द्वारा यह चेतावनी मिली की पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है. बैन का सामना करना पड़ सकता है. एशिया कप में नो एंट्री और PSL में इंटरनेशनल खिलाड़ी की एंट्री बैन हो सकती है. यह चेतावनी नकवी के बयान के बाद आया था. अब पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. रविवार सुबह सुबह पाकिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया है. आइये जानते है किन्हें मौका मिला है.

ICC की धमकी सुनते पाकिस्तान ने टीम का किया ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB ने अपने कोच माइक हेसन और कप्तान के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर टीम का ऐलान कर दिया है. टीम ने बड़े चौकाने वाले फैसले किये है . हारिस रऊफ का बाहर किया गया है . रऊफ के अलावा रिजवान को भी टीम में जगह नहीं मिला. वहीं बाबर आजम का BBL में फ्लॉप के बावजूद होने पर टीम में मौका दिया गया है. अनुभवी बल्लेबाज फखर ज़मान को भी मौका मिला है. कप्तान सलमान अली आघा को चुना गया है. विकेट कीपर साहिबजादा फरहान और उस्मान खान को चुना गया है. वही ऑलराउंडर में अनुभवी खिलाड़ी शादाब खान, मोहम्मद नवाज, और सैम आयूब को मौका मिला है.

पाकिस्तान खेलेगा भारत से मुकाबला

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कर 2026 में अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ करना है. ये मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जाएगा. पाकिस्तान को भारत के साथ टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें उसके अलावा भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स और USA की टीम है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला 15 फरवरी को होना है. उससे पहले 7 10 तारीख को USA से भिड़ेगी.

T20 WORLD CUP 2026 के लिए पाकिस्तान स्क्वाड घोषित

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान, उस्मान तारिक.