Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ जून और जुलाई महीने में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड की पिचों पर ज्यादातर तेज गेंदबाजों को ही मौका दिया जाता और काफी कम स्पिनर प्लेइंग इलेवन में खेल पाते है। अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में भी सिर्फ 2 स्पिनरों को मौका मिल सकता है।

रविंद्र जडेजा होंगे Team India की पहली पसंद

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए स्पिनर में पहली पसंद रविंद्र जडेजा होंगे। रविंद्र जडेजा एक शानदार स्पिनर हैं और साथ ही वो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं जिससे टीम इंडिया को काफी फायदा होता है और वो काफी मजबूती प्रदान करते हैं।

उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर बतौर स्पिनर ऑलराउंडर टीम इंडिया की दूसरी पसंद होंगे जिसपर अजित आगरकर मुहर लगा चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद वॉशिंगटन सुंदर को बतौर ऑफ स्पिनर और ऑलराउंडर टीम इंडिया की टेस्ट टीम में मौका मिलना तय है।

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को नहीं मिलेगी जगह

इंग्लैंड की पिचों पर टीम इंडिया अपनी टीम में सिर्फ 2 ही स्पिनर शामिल कर सकता है जिससे अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मौका मिलने की संभावना काफी कम हैं। अक्षर पटेल हमेशा से रविंद्र जडेजा के बैकअप के तौर पर रहें हैं, लेकिन इंग्लैंड की पिचों पर उनको जगह नहीं मिलेगी।

उसके अलावा कुलदीप यादव को भी मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। टीम इंडिया (Team India) अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ इंग्लैंड जाना पसंद करेगी जिससे कुलदीप यादव के लिए जगह बनाना मुश्किल हो सकता है। अब अजित आगरकर क्या फैसला करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।

Read More:कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का बड़ा बयान