Team India
Team India

आईपीएल 2025 बाद भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए बदले बदलाव। इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया (Team India) में स्पिन विभाग को लेकर बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। जहां फैंस कुलदीप यादव या अक्षर पटेल के नाम की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं टीम मैनेजमेंट कुछ और ही सोच रहा है। दो ऐसे स्पिनर्स पर भरोसा जताया गया है, जिनका चयन चौंका सकता है।

कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को क्यों किया गया बाहर?

कुलदीप यादव और अक्षर पटेल दोनों ही शानदार स्पिनर माने जाते हैं, लेकिन इंग्लैंड की पिचें आमतौर पर सीम और स्विंग के लिए जानी जाती हैं। कुलदीप यादव को विदेशी टेस्ट सीरीज में वैसे भी टीम इंडिया (Team India) के लिए सीमित मौके मिले हैं और उनका प्रदर्शन स्थिर नहीं रहा। वहीं अक्षर पटेल की ताकत भारतीय पिचों पर ज्यादा प्रभावशाली रहती है, खासकर जहां टर्न मिलता हो।

1)रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के मुख्य ऑलराउंडर हैं। इंग्लैंड में उन्होंने 12 टेस्ट में 642 रन बनाए हैं और 58 विकेट भी झटके हैं। एक शतक और तीन अर्धशतकों के साथ वह मध्यक्रम को स्थिरता देते हैं। गेंदबाज़ी में उनकी सटीकता और बल्लेबाज़ी में निरंतरता के कारण कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की तुलना में जडेजा को स्पष्ट बढ़त मिलती है।

2)वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर की टेस्ट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 टेस्ट सीरीज में हुई थी, जहां उन्होंने अर्धशतक भी जमाया और अहम विकेट भी लिए। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शानदार 10 विकेट झटककर अपनी उपयोगिता साबित की है। सुंदर की ऑफ स्पिन और बल्लेबाजी दोनों ही इंग्लैंड की परिस्थितियों में टीम इंडिया (Team India) के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Read More:2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुई वेन्यू की घोषणा, इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा फाइनल