Team India
Team India

इंग्लैंड के खिलाफ जून के महीने में होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया (Team India) के फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। चयन समिति ने इस सीरीज के लिए कुछ बड़े फैसले लिए हैं, जिससे टीम की गेंदबाजी आक्रमण को नया चेहरा मिला है। कौन होंगे ये तेज गेंदबाज?

अजित आगरकर ने चुनी Team India के लिए 5 धाकड़ तेज गेंदबाज़

टीम इंडिया (Team India) के चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए जिन पांच तेज गेंदबाजों को टीम इंडिया में शामिल किया है, वो सभी आईपीएल 2025 में बेहतरीन फॉर्म में हैं। जसप्रीत बुमराह, जो चोट से उबरने के बाद एक बार फिर अपनी लय में लौटते दिखे हैं, इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में उनकी रफ्तार और स्विंग ने एक बार फिर उन्हें टेस्ट टीम में वापसी दिला दी है।

दूसरा बड़ा नाम है मोहम्मद शमी का, जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी पुरानी धार दिखा रहे हैं।

मोहम्मद सिराज, गुजरात टाइटन्स के लिए लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और टेस्ट टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं।

इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 में छाप छोड़ रहे हरफनमौला तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी इस बार मौका मिला है।

वहीं लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए लगातार यॉर्कर और ऑफ-कटर से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे शार्दुल ठाकुर भी इस टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा होंगे।

आकाशदीप सिंह को नहीं मिला मौका

जहां एक ओर इन 5 गेंदबाजों को मौका मिला, वहीं आकाशदीप सिंह को टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। हालांकि उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस बार चयनकर्ताओं ने आईपीएल में मौजूदा फॉर्म को प्राथमिकता दी है। टीम इंडिया में तेज गेंदबाजों के बीच टक्कर अब बेहद कड़ी हो गई है, और हर खिलाड़ी को अपनी जगह बनाए रखने के लिए शानदार प्रदर्शन करना होगा।

Read More:लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुछ ऐसी होगी टीम