टीम इंडिया (Team India) में एक दौर ऐसा भी रहा जब कुछ खिलाड़ी टीम की रीढ़ माने जाते थे। अब वही खिलाड़ी धीरे-धीरे उम्र और फिटनेस के चलते संन्यास की कगार पर पहुंच रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
पुजारा और रहाणे – टेस्ट क्रिकेट की नींव
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया (Team India) की रीढ़ माना जाता था। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी मुश्किल सीरीज़ में इन दोनों ने टीम को कई बार बचाया। लेकिन अब उम्र, फॉर्म और युवा खिलाड़ियों की एंट्री के चलते इनका स्थान टीम में अस्थिर हो गया है। माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
तेज गेंदबाज़ी भी हो रही पुरानी
उमेश यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे तेज़ गेंदबाज़ों ने भारतीय पेस अटैक को एक नई पहचान दी। लेकिन अब ये सभी 34 से 38 साल की उम्र पार कर चुके हैं। ईशांत शर्मा पहले ही टीम से बाहर हैं, और उमेश-शमी भी अब धीरे-धीरे विकल्पों में गिने जा रहे हैं। इनका रिटायरमेंट लगभग तय माना जा रहा है।
नई पीढ़ी को मिलेगा रास्ता
इन खिलाड़ियों के संन्यास से टीम इंडिया में नई पीढ़ी के लिए रास्ता खुलेगा। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी अब टीम की अगुवाई कर रहे हैं। यह बदलाव भारतीय क्रिकेट के अगले युग की ओर इशारा करता है।
संन्यास नहीं, विरासत छोड़ेंगे पीछे
ये पांचों खिलाड़ी भले ही जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा लें, लेकिन उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। इन्होंने टीम इंडिया (Team India) को विदेशों में जीत दिलाई, संघर्ष के समय टीम का संबल बने और कई यादगार पल दिए। इनकी विरासत आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देती रहेगी।
Read More:38 साल का हो गया टीम इंडिया का गेंदबाज, फिर भी नहीं ले रहा क्रिकेट से संन्यास