आईपीएल 2025 के बाद Team India के लिए आने वाला साल काफी व्यस्त रहने वाला है। टीम इंडिया अलग-अलग देशों के खिलाफ काफी मैचेस खेलेगी जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 शामिल है। अब इसी बीच अक्तूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की घोषणा हो गई है, जिसमें Team India ऑस्ट्रेलिया में जाकर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी।
अक्टूबर में Team India का ऑस्ट्रेलिया दौरा
अक्तूबर महीने में Team India ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी जहां पर Team India ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये सीरीज 19 अक्तूबर से 8 नवंबर के बीच खेली जाएगी।
इस सीरीज का पहला मैच 19 अक्तूबर को पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच 23 अक्तूबर को एडिलेड में खेला जाएगा, तो तीसरा वनडे मैच 25 अक्तूबर को सिडनी में खेला जाएगा। उसके बाद टी20 सीरीज का पहला मैच 29 अक्तूबर को केनबरा में खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 31 अक्तूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। चौथा मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा तो आखिरी और पांचवां मैच 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड से पहले बड़ी सीरीज
साल 2026 में भारतीय जमीन पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसकी तैयारियों के लिए ये ऑस्ट्रेलिया दौरा Team India के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा। इस सीरीज से टीम इंडिया को अपने 15 खिलाड़ी मिल सकते हैं।
पिछले साल टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को हार मिली थी, लेकिन अब वनडे और टी20 सीरीज में Team India बदला लेने की भावना से उतरेगी।
Read More:रोहित शर्मा की अनदेखी की वजह से इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा भारत, अब विदेश में ही खेलेगा क्रिकेट