कुछ ही दिनों पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को उनके पद से हटाया जिसके बाद कई सवाल उठाए जा रहे हैं। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन से ये फैसला लिया गया। अब अभिषेक नायर के अलावा एक और कोच की टीम इंडिया से छुट्टी कर दी गई है जिस बारे में हम अब बात करेंगे।
T Dilip की टीम इंडिया से छुट्टी
टी दिलीप (T Dilip) टीम इंडिया के पिछले 3 सालों से फिल्डिंग कोच रहे हैं। राहुल द्रविड़ जब टीम इंडिया के कोच बनाए गए थे तब टी दिलीप को फिल्डिंग कोच नियुक्त किया गया था जिनको गौतम गंभीर के साथ भी जारी रखने का फैसला किया गया था।
वैसे टीम इंडिया की फिल्डिंग का स्तर टेस्ट क्रिकेट में खराब हो रहा था जिससे बीसीसीआई ने टी दिलीप (T Dilip) को भी उनके पद से हटाने का फैसला किया। टी दिलीप ने टीम इंडिया की फिल्डिंग में काफी काम किया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो सुधार नहीं ला पाए।
कौन होगा अगला फिल्डिंग कोच?
टी दिलीप (T Dilip) के बाद अब टीम इंडिया का अगला फिल्डिंग कोच कौन होगा इसकी चर्चा जोरों शोरों से चल रही है। फिलहाल टीम इंडिया के साथ रायन टेन डेसखाटे जुड़े हुए हैं जिन्हें ये जिम्मेदारी मिल सकती है ऐसी खबरें सामने आ रही है। गौतम गंभीर के खास होने के कारण उनपर भरोसा जताया जा सकता है।
इसके अलावा कई और नाम सामने आ रहे हैं जिसमें जॉन्टी रोहड्स का नाम शामिल हैं। जॉन्टी रोहड्स दुनिया के सबसे महान फिल्डर रह चुके हैं और वो अपना काफी समय भारत में ही गुजारते हैं जिससे उनको टीम इंडिया में फिल्डिंग कोच बनाया जा सकता है।
Read More:टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से हटाते ही अभिषेक नायर की इस आईपीएल टीम में एंट्री