IND vs AUS : भारतीय टीम (Team India) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीन मुकाबला हो गया है जिसमे दोनों टीम 1-1 अपने नाम की है, वही एक मैच ड्रा हुआ है. इस सीरीज का अगला मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न के मैदान में खेला जाना है. यह मैच भारत के लिए बेहद अहम मुकाबला होगा. WTC फाइनल और सीरीज में लीड करने के लिए भारतीय टीम (Team India) को किसी भी कीमत पर जीत हासिल करना होगा. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
चौथे टेस्ट मैच से पहले Team India को लगा झटका
भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को सुबह 5 बजे से शुरू होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल भारतीय टीम (Team India) के ओपनर के एल राहुल (KL Rahul) प्रैक्टिस के समय चोटिल हो गए हैं. वही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आयी है, वीडियो में देखा जा रहा है कि राइट हैंड में कुछ दिक्कत है और इसी का वो ट्रीटमेंट फिजियोथेरेपिस्ट करा रहे हैं.
बता दे अभी तक यह अधिकारिक रूप से स्पष्ट नही हुआ है कि उनको कितना गंभीर चोट है. केएल राहुल चोटिल होते है तो भारत के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट जायेगा. केएल राहुल मौजूदा समय में एकलौते बल्लेबाज है है जो फॉर्म में नजर आ रहे है.
ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज अश्विन ने दिया बड़ा झटका
ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टेस्ट मैच में तीसरे मैच के बीच के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया . उन्होंने टेस्ट में 537 विकेट चटकाए जबकि वनडे में अश्विन के नाम 156 और टी20 में 72 विकेट दर्ज की है. अश्विन ने संन्यास के अचानक फैसले से चौका दिया.
भारतीय टीम का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, देवदत्त पद्दिकल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.