Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड दौरे के साथ-साथ एक और अहम दौरा तय हो चुका है, जहां भविष्य के सितारों को खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मिलेगा। जून में होने वाले इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है।

कप्तानी की कमान ईश्वरन को मिलेगा

इंग्लैंड ए के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों के लिए इंडिया ए की टीम में सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी को लेकर देखने को मिला। नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते इस दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी गई है, जो घरेलू क्रिकेट में अपनी स्थिरता और धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं।

बल्लेबाज़ी यूनिट में दिखा अनुभव और युवा खिलाड़ी का जोड़ी

टीम में बल्लेबाज़ी विभाग में करुण नायर, साई सुदर्शन, बाबा अपराजित, और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है। ईशान टीम के विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। करुण नायर लंबे समय बाद टीम में लौटे हैं और वो इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं साई सुदर्शन लगातार घरेलू और आईपीएल में शानदार फॉर्म में रहे हैं। बाबा अपराजित मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे।

गेंदबाज़ी में मुकेश, खलील और यश दयाल की घातक तिकड़ी

गेंदबाज़ी में इंडिया ए टीम के पास कई प्रभावशाली विकल्प मौजूद हैं। मुकेश कुमार, खलील अहमद, और यश दयाल तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे, जबकि आकाशदीप सिंह को भी टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में निरंतरता दिखाई है। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी तनुष कोटियन को सौंपी गई है, जो ऑफ स्पिन के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी योगदान दे सकते हैं।

Team India:

अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, साई सुदर्शन, ईशान किशन, बाबा अपराजित, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, यश दयाल, खलील अहमद, आकाशदीप सिंह, मुकेश कुमार।

Read More:ऋतुराज गायकवाड़ नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा इंडिया ए टीम का कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ होगी सीरीज