Team India
Team India

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान की चर्चा जोरों पर है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यह सवाल उठने लगा है कि अब अगली कप्तानी की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, BCCI ने एक ऐसे खिलाड़ी पर भरोसा जताया है जो पंजाब से आता है और हाल ही में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।

शुभमन गिल बन सकते हैं अगला कप्तान

टीम इंडिया (Team India) के लिए इस बार टेस्ट सीरीज में कप्तानी की बागडोर शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। गिल का घरेलू प्रदर्शन शानदार रहा है और वह युवा होते हुए भी परिपक्वता के साथ खेलते हैं। पंजाब के इस युवा खिलाड़ी में वो सभी गुण हैं जो एक अच्छे कप्तान में होने चाहिए। टीम इंडिया को लंबे समय के लिए एक स्थायी कप्तान की जरूरत है और गिल इस जिम्मेदारी को निभाने में सक्षम नजर आ रहे हैं।

अनुभव के साथ युवा सोच

शुभमन गिल ने टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में कई अहम पारियां खेली हैं। वह अब तक टीम के उपकप्तान जैसे किरदार में नजर आते रहे हैं और सीनियर खिलाड़ियों के साथ उन्होंने अच्छा तालमेल भी बनाया है। पंजाब से आने वाले इस बल्लेबाज को कप्तानी मिलने से टीम इंडिया को एक नई दिशा मिल सकती है, जहां अनुभव के साथ युवाओं की सोच भी शामिल होगी।

आधिकारिक घोषणा जल्द

हालांकि अभी तक BCCI ने आधिकारिक रूप से कप्तान के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी। फैंस को उम्मीद है कि गिल की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच सकेगी।

Read More:इंग्लैंड सीरीज के लिए गुजरात टाइटंस के इन 5 खिलाड़ियों को मिला टीम इंडिया में मौका