Team India
Team India

आईपीएल 2025 में एक स्टार खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट से खुद को अलग कर लिया था, वजह बताई गई थी चोट। इस फैसले से उनकी टीम को बड़ा झटका लगा और फैंस भी निराश हुए। लेकिन अब वही खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में मैदान में उतरते नजर आएंगे। सवाल यह उठ रहा है क्या ये चोट सिर्फ दिखावा थी और आखिर कौन हे वो खिलाड़ी?

ऋतुराज गायकवाड़ की चोट पर उठे सवाल

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान अपनी कोहनी में चोट लगने की शिकायत की थी। टीम मैनेजमेंट ने जल्द ही ऐलान कर दिया कि गायकवाड़ पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को स्क्वॉड में शामिल किया गया और कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर एमएस धोनी के कंधों पर आ गई। लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने तब से ही इस चोट को लेकर संदेह जताना शुरू कर दिया था।

अब अचानक Team India ‘ए’ में हो गए फिट

आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड ‘ए’ के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को इंडिया ‘ए’ की टीम में शामिल किया गया है। यह चयन इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि वह कुछ ही हफ्ते पहले चोटिल बताकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अब सवाल उठ रहा है कि क्या वह वास्तव में इतने गंभीर रूप से चोटिल थे कि पूरे आईपीएल से बाहर हो गए, या फिर फ्रेंचाइजी को किसी भी नहीं पता।

फ्रेंचाइजी के साथ धोखा या Team India की प्राथमिकता?

इस घटनाक्रम से एक बार फिर यह बहस तेज हो गई है कि क्या कुछ खिलाड़ी आईपीएल में कम अहमियत वाले मैचों से खुद को दूर रखकर खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बचा कर रखते हैं। यदि ऋतुराज पूरी तरह फिट थे, तो क्या चेन्नई सुपर किंग्स को समय रहते इसकी जानकारी दी गई थी? और अगर वह चोटिल थे, तो इतनी जल्दी कैसे फिट हो गए।

Read More:IPL 2025 के बाद राजस्थान रॉयल्स इन 3 खिलाड़ियों को करेगी रिलीज, करोड़ों का लगाया चुना