Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) में एक बार फिर बड़े बदलाव की अटकलें सामने आ रही है। जहां एक ओर युवाओं को मौका दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने चुपचाप रिटायरमेंट की राह पकड़ ली है। अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद एक और पूर्व कप्तान ने ऐसा कदम उठाने का मन बना लिया है। कौन हे वो खिलाड़ी?

गंभीर की नई नीति बनी वरिष्ठ खिलाड़ियों की रिटायरमेंट की वजह

टीम इंडिया (Team India) के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट टीम में युवाओं को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है। इसी सोच के चलते उन्होंने पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब सूत्रों के मुताबिक, अजिंक्य रहाणे भी इसी दबाव के चलते जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

रहाणे, जिन्होंने गाबा में ऐतिहासिक जीत के दौरान भारत की कप्तानी की थी, पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन चयनकर्ताओं की उम्र पर आधारित नीति ने उनके लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं।

घरेलू क्रिकेट में चमके अजिंक्य रहाणे फिर भी नहीं मिला Team India में मौका

2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अजिंक्य रहाणे को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बावजूद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार पारियां खेली हैं, जिससे यह साफ है कि उनकी फॉर्म में कोई गिरावट नहीं आई है। लेकिन उम्र के आधार पर उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।

रहाणे ने कुछ इंटरव्यू में यह भी संकेत दिए थे कि टीम मैनेजमेंट से संवाद की कमी और नजरअंदाज किया जाना उन्हें काफी खल रहा है।

इंग्लैंड दौरे से पहले आ सकता है अजिंक्य रहाणे का ऐलान

जून 2025 में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। उससे पहले गौतम गंभीर बड़े फैसले लेने में जुटे हैं। अजिंक्य रहाणे के संन्यास की चर्चा इसी सिलसिले में सामने आई है।

माना जा रहा है कि वह IPL 2025 के बाद अपने फैसले की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह एक और अनुभवी खिलाड़ी की विदाई होगी जिसने भारत को मुश्किल समय में संभाला था।

ALSO READ: 6,6,6,6,6,6,6….. इंग्लैंड दौरे से पहले इशान किशन ने मैदान पर मचाया तहलका, 210 रनों की पारी में ठोके 24 चौके और 10 छक्के