Team India
Team India

आईपीएल 2025 के समापन होने के बाद टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलेगी।लेकिन इस बार माहौल कुछ अलग है। दो दशक तक भारतीय टेस्ट क्रिकेट की पहचान रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में पहली बार एक युवा और ताजगी से भरपूर टीम मैदान पर उतरेगी। किया होगा टीम का प्लेइंग 11?

जायसवाल और साई सुदर्शन करेंगे पारी की शुरुआत

टीम इंडिया (Team India) ने ओपनिंग कॉम्बिनेशन में बड़ा बदलाव करते हुए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उतारने का फैसला करसकता है। जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट और हालिया टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल रहा है। तीसरे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल टीम के प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर मौजूद रहेंगे, जो अब विराट कोहली की जगह टीम की रीढ़ बनेंगे।

मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी पंत और राहुल के कंधों पर

मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत के ऊपर रहेगा पूरा भरोसा । l वहीं केएल राहुल इस बार एक अनुभवी बल्लेबाज के साथ-साथ बैकअप विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिला है, जो बल्ले और गेंद दोनों से टीम को मजबूती देंगे।

अनुभवी बॉलिंग अटैक

गेंदबाजी विभाग में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया (Team India) के फ्रंटलाइन पेसर होंगे, उनके साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जोड़ी भी शामिल रहेगी। स्पिन डिपार्टमेंट में रविंद्र जडेजा अपनी पुरानी लय के साथ मौजूद रहेंगे, जबकि शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी जडेजा के साथ ऑलराउंडर के तौर पर बैलेंस बनाएंगे।

संभावित प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

Read More:टीम इंडिया को मिला नया सुपरस्टार, विराट कोहली के बाद लड़कियों की हैं पहली पसंद