टीम इंडिया (Team India) जून और जुलाई महीने में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस टेस्ट सीरीज में किन खिलाड़ियों को चयनकर्ता मौका देंगे ये देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है। आज हम आपको इस टेस्ट सीरीज के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया ये बताएंगे।
कई युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयनकर्ता कई चौकाने वाले फैसले ले सकते हैं। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। टीम इंडिया (Team India) के इस स्क्वॉड में ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, वरूण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो एक चौंकाने वाला फैसला हो सकता है।
वरूण चक्रवर्ती एक मिस्ट्री स्पिनर हैं जिन्होंने टी20 और वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अच्छा किया है, लेकिन अब चयनकर्ता उनको टेस्ट टीम में शामिल करके विपक्षी टीम को चौका सकते है। इसके लिए ऋतुराज गायकवाड़ और रियान पराग को भी मौका मिल सकता है।
रोहित शर्मा कप्तान, तो बुमराह उपकप्तान
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा पर फिर से भरोसा जताया जा सकता है और उनको कप्तानी दी जाएगी। तो वहीं जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया रखा जा सकता है। भविष्य को लेकर ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी।
अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी अपनी जगह कायम रख सकते हैं और वही सरफराज खान, ध्रुव जुरैल जैसे खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) से छुट्टी हो सकती है।
Team India संभावित स्क्वॉड बनाम इंग्लैंड टेस्ट:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी
अभी तक इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की तरफ से अधिकारिक टीम का ऐलान नही हुआ है. हमने यहां सम्भावित टीम का चयन किया है, जो लेखक के अपने निजी विचार हैं. इसका जागरण क्रिकेट किसी भी प्रकार से पुष्टि नही करता है.