Team India
Team India

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी अच्छी खबर है टीम इंडिया (Team India) अगले एक साल में पूरा एक्शन में रहने वाली है। आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम का पूरा इंटरनेशनल शेड्यूल सामने आ चुका है और इसमें कुछ बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें कुछ चौंकाने वाले मोड़ भी हैं।

बांग्लादेश दौरा और एशिया कप होंगे रद्द

भारतीय क्रिकेट शेड्यूल में सबसे बड़ा बदलाव है अगस्त 2025 का बांग्लादेश दौरा जो अब रद्द कर दिया गया है। इस दौरे को सुरक्षा कारणों की वजह से स्थगित किया गया है। वहीं दूसरी ओर, एशिया कप 2025 के भी रद्द होने के आसार काफी ज्यादा हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक अस्थिरता और एशिया रीजन में असंतुलन के चलते यह फैसला लिया जा सकता है।

जून से दिसंबर 2025 तक भारत का कैसा रहेगा सफर

आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया (Team India) सबसे पहले इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां जून से अगस्त के बीच पांच टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा होंगे। इसके बाद अक्टूबर में भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी। अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले होने हैं। वहीं साल का अंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबलों के साथ होगा।

2026 की शुरुआत से वर्ल्ड कप की तैयारी

जनवरी 2026 में भारत न्यूज़ीलैंड की मेज़बानी करेगा, जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके तुरंत बाद फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा, जहां टीम इंडिया (Team India) की नज़र एक और खिताब पर होगी। अप्रैल-मई में एक बार फिर आईपीएल का रोमांच देखने को मिलेगा।

Read More:बांग्लादेश और एशिया कप को रद्द करके अब इस देश के साथ सीरीज का आयोजन करेगा बीसीसीआई, टीम इंडिया के सामने होगी कड़ी चुनौती