Team India
Team India

आईपीएल 2025 के बाद Team India इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज में चयनकर्ता कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करके कुछ नए चेहरों को मौका दे सकता है। आज हम आपको इस टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया बताएंगे।

मोहम्मद सिराज हो सकते हैं Team India से बाहर

मोहम्मद सिराज को Team India की वनडे टीम से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया गया था। अब खबरों के मुताबिक, चयनकर्ता उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए अब उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर कर सकती हैं।

मोहम्मद सिराज का पिछले कुछ समय से सभी फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन रहा है और टेस्ट क्रिकेट में भी वो विकेट लेने में असफल रह रहे हैं जिससे उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रखने का फैसला चयनकर्ता ले सकते हैं।

अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India में मोहम्मद सिराज की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अभी तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला हैं, लेकिन उनको इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट खेलने का अच्छा अनुभव हैं जिससे उनको तवज्जो दी जा सकती हैं।

अर्शदीप सिंह एक लेफ्टी तेज गेंदबाज हैं जो स्विंग कराने में माहिर हैं जो इंग्लैंड की कंडीशन में काफी महत्वपूर्ण रहेगी। चयनकर्ता अर्शदीप सिंह को मौका देने का विचार कर रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में मोहम्मद सिराज की जगह अर्शदीप सिंह को‌ मौका मिलता हैं या नहीं।

Team India संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, करूण नायर, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

Read More:करूण नायर और श्रेयस अय्यर की वापसी, तो इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया