Team India
Team India

Team India जून महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी जहां पर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाए रखने की बात चल रही है तो वही, तो वही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस सीरीज में खेलना मुश्किल बताया जा रहा है। आईए अब हम देखते हैं इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया।

रोहित शर्मा बने रहेंगे कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा Team India के कप्तान बने रह सकते हैं ऐसी खबरें सामने आ रही है। रोहित शर्मा का बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म काफी खराब चल रहा है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी जाकर Team India हार गई।

रोहित शर्मा का कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब रहा। पिछले दो सीरीज में वह एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं और उनकी तकनीक में भी काफी कमियां नजर आई है। वैसे इसके बावजूद चयनकर्ता रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में आखिरी मौका दे सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल

जसप्रीत बुमराह पिछले 4 महीना से क्रिकेट से दूर है। जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच में कमर में चोट लगी थी इसके बाद से वह बाहर चल रहे हैं और जल्दी उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है।

वैसे कई बार ये भी खबर आ रही है कि जसप्रीत बुमराह का अभी टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा और इस कारण इंग्लैंड दौरे से वो बाहर हो सकते हैं और बीसीसीआई कोई भी रिक्स नहीं लेना चाहती।

इंग्लैंड टेस्ट के लिए संभावित Team India:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, करूण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

अभी तक इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की तरफ से अधिकारिक टीम का ऐलान नही हुआ है. हमने यहां सम्भावित टीम का चयन किया है, जो लेखक के अपने निजी विचार हैं. इसका जागरण क्रिकेट किसी भी प्रकार से पुष्टि नही करता है.

Read More:रोहित, विराट, बुमराह बाहर, ऋषभ पंत कप्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया