Team India
Team India

Team India आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी जहां भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ये सीरीज भारतीय क्रिकेट में एक नई शुरुआत हो सकती है जिसमें टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को एक नया कप्तान मिल सकता है। चलिए अब हम देखते हैं टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड।

यशस्वी जायसवाल को मिल सकती है कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज Team India के लिए एक नए युग की शुरुआत हो सकती है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पिछली 2 सीरीज हार चुकी है और बतौर बल्लेबाज भी रोहित शर्मा का प्रदर्शन खराब रहा है जिससे चयनकर्ता भविष्य को देखते हुए यशस्वी जायसवाल को कप्तान बना सकती है।

यशस्वी जायसवाल युवा बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सभी को प्रभावित किया है। यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी Team India के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे जिससे चयनकर्ता भविष्य को देखते हुए उनको कप्तानी दे सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल

रोहित शर्मा के बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का कप्तान बनने का सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का ही था, लेकिन उनकी फिटनेस उनको कप्तान बनने से रोक रही है। जसप्रीत बुमराह हर मैच खेलेंगे या नहीं ये कहना मुश्किल होता है और वो कई बार महीनों तक क्रिकेट से दूर रहते हैं जिससे उनको कप्तानी नहीं दी जाए ऐसी राय चयनकर्ताओं की हैं।

इसके अलावा ऋषभ पंत भी एक विकल्प है, लेकिन कप्तानी में वो अभी तक ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं और उससे उनकी बल्लेबाजी पर भी असर पड़ सकता है, जिससे चयनकर्ता भविष्य को ध्यान में रखते हुए यशस्वी जायसवाल को Team India का नया कप्तान बना सकती है।

 Team India संभावित स्क्वॉड:

यशस्वी जायसवाल (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, करूण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी

अभी तक इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की तरफ से अधिकारिक टीम का ऐलान नही हुआ है. हमने यहां सम्भावित टीम का चयन किया है, जो लेखक के अपने निजी विचार हैं. इसका जागरण क्रिकेट किसी भी प्रकार से पुष्टि नही करता है.

Read More:Asia Cup 2025 में ये 2 बल्लेबाज होंगे टीम इंडिया के ओपनर्स, यशस्वी जायसवाल बाहर