IND vs ENG Test series Team India
रोहित शर्मा कप्तान, करुण नायर की 8 साल बाद वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!

इंग्लैंड के खिलाफ जून महीने में टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। आईपीएल 2025 के बाद ये टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी ही महत्वपूर्ण रहने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में अजित आगरकर किसे मौका देंगे इस बारे में आज हम आपको बताएंगे। तो चलिए देखते हैं 15 सदस्यीय टीम इंडिया।

सीनियर खिलाड़ियों को फिर से मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में सीनियर खिलाड़ियों को फिर से मौका मिल सकता है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी की इस टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर किया जाएगा, लेकिन चयनकर्ता एक बार फिर से सीनियर खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी बरकरार रखी जाएगी तो विराट कोहली को भी मौका मिलने की उम्मीद हैं। उसके अलावा मोहम्मद सिराज को भी मौका मिल सकता है। केएल राहुल भी इस टीम का हिस्सा होंगे ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।

कुछ खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी

इस टेस्ट सीरीज के लिए करूण नायर और शार्दुल ठाकुर की टीम इंडिया में वापसी हो रही है। इसके अलावा मोहम्मद शमी को भी मौका मिलने की संभावना है जो पिछले काफी समय से चोटिल थे।

करूण नायर की 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी होने की पूरी संभावना है और चयनकर्ता उनको मिडल ऑर्डर में खिलाने का विचार कर रहे हैं। शार्दुल ठाकुर को बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया (Team India) में इस टेस्ट सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है।

टीम इंडिया संभावित स्क्वॉड बनाम इंग्लैंड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, करूण नायर, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी

अभी तक इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की तरफ से अधिकारिक टीम का ऐलान नही हुआ है. हमने यहां सम्भावित टीम का चयन किया है, जो लेखक के अपने निजी विचार हैं. इसका जागरण क्रिकेट किसी भी प्रकार से पुष्टि नही करता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: चेन्नई के प्लेऑफ रास्ते बंद, मुंबई इंडियंस की बड़ी छलांग, आईपीएल पॉइंट्स टेबल देखें