Team India
Team India

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियां टीम इंडिया (Team India) ने शुरू कर दी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी मुश्किल रहने वाली हैं और उसके लिए चयनकर्ता कुछ नए चेहरों को मौका देने का विचार कर रहा है जो इंग्लैंड को चौका दे। आज हम आपको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया बताएंगे।

इन 2 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 2 खिलाड़ियों का टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू हो सकता है। इन 2 खिलाड़ियों का नाम बल्लेबाज साई सुदर्शन और ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर तनुष कोटियान हैं।

साई सुदर्शन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है और वो एक लंबे रेस के घोड़े माने जा रहे हैं जिनकी तकनीकी बल्लेबाजी इंग्लैंड जैसी पिचों पर काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके अलावा तनुष कोटियान को बतौर ऑलराउंडर ऑफ स्पिनर टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है।

Team India के सीनियर खिलाड़ियों पर होगा दबाव

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों पर काफी दबाव होगा। ये दौरा कई सीनियर खिलाड़ियों के लिए टेस्ट क्रिकेट में आखिरी हो सकता है जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम से हटाया जा सकता है।

रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण हैं और इसमें अच्छा प्रदर्शन करके वो टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं।

टीम इंडिया संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी

Read More:टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देख रहा ये खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर नहीं देंगे मौका