Team India
Team India

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है इसकी चर्चा चल रही है। वैसे टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने अपनी टीम तैयार कर ली और आज हम आपको संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया की बात करेंगे।

इन बुढ़े खिलाड़ियों को Team India में मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए गौतम गंभीर ने इन 4 बुढ़े खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया है। ये 4 खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी हैं जो 35 साल से ज्यादा की उम्र के खिलाड़ी हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो इन दोनों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब रहा है और उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं। वही रविंद्र जडेजा का विदेशी धरती पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है और मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सवाल खड़े हैं, लेकिन इसके बावजूद गौतम गंभीर ने इन 4 बुढ़े खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला कर लिया है।

कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी

इन 4 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका देने से कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी हो रही है जिन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। इसमें सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।

इन युवा खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल पाना मुश्किल हो रहा है और गौतम गंभीर फिर से उन्हीं सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जता रहे हैं। अब इस सीरीज में और किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है ये देखना दिलचस्प होगा।

टीम इंडिया संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, करूण नायर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी

अभी तक इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की तरफ से अधिकारिक टीम का ऐलान नही हुआ है. हमने यहां सम्भावित टीम का चयन किया है, जो लेखक के अपने निजी विचार हैं. इसका जागरण क्रिकेट किसी भी प्रकार से पुष्टि नही करता है.

Read More:अगले साल IPL में इन टीमों के बदल जाएंगे कप्तान, फ्रेंचाइजी लेंगे बड़ा फैसला