Test Cricket
Test Cricket

Test Cricket का इतिहास बेहद पुराना और दिलचस्प है। समय के साथ न सिर्फ खिलाड़ियों की तकनीक और रणनीतियाँ बदली हैं, बल्कि क्रिकेट के नियमों में भी बड़े बदलाव हुए हैं। क्या आप जानते हैं कि जब Test Cricket की शुरुआत हुई थी, तब एक ओवर में कितनी गेंदें डाली जाती थीं?

Test Cricket की शुरुआत में 1 ओवर में कितने गेंदें होते थे?

Test Cricket की शुरुआत 15 मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुई थी। यह मैच क्रिकेट के इतिहास में एक ऐतिहासिक मोड़ था, लेकिन उस समय क्रिकेट के नियम आज जैसे नहीं थे। उस पहले टेस्ट मैच में एक ओवर में सिर्फ 4 गेंदें डाली जाती थीं। उस समय यह ऑस्ट्रेलिया का हिसाब से था, और वही नियम टेस्ट क्रिकेट में लागू किया गया था।

समय के साथ हुए बदलाव

जैसे-जैसे क्रिकेट अलग-अलग देशों में फैलने लगा, वैसे-वैसे ओवर की गेंदों की संख्या में भी बदलाव हुए। किसी समय इंग्लैंड में 5 गेंदों का ओवर होता था, तो दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में 8 गेंदों तक के ओवर का प्रयोग हुआ। यह दौर क्रिकेट के विकास का था, जहाँ हर देश अपने अनुसार नियम अपनाता था।

वर्तमान में 1 ओवर की 6 गेंदें

आख़िरकार 1979-80 के बाद से पूरे विश्व में Test Cricket के लिए 6 गेंदों वाले ओवर को मान्यता दी गई। यह बदलाव इसीलिए लाया गया ताकि क्रिकेट में एकरूपता रहे और सभी देशों में एक जैसे नियम लागू हों। आज टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में 6 गेंदों का ओवर ही मान्य है।

Read More:गौतम गंभीर को पसंद नहीं ये खिलाड़ी, अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुआ टीम इंडिया से बाहर