Test Cricket
Test Cricket

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) की दुनिया में कई ऐसे किस्से हुए हैं जो दिल को छू जाते हैं, लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो दिल तोड़ देती हैं। एक ऐसे दुर्भाग्यशाली रिकॉर्ड एक महान बल्लेबाज़ के नाम हे, जो इतिहास रचने के बेहद करीब था, लेकिन किस्मत ने आखिरी पायदान पर उसका साथ छोड़ दिया।

मार्टिन क्रो ने रचा टेस्ट क्रिकेट का सबसे दुर्भाग्यशाली रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में अब तक सिर्फ एक बल्लेबाज़ ऐसा रहा है जिसे 299 रन पर आउट होने का दर्द झेलना पड़ा और वो हैं न्यूज़ीलैंड के दिग्गज मार्टिन क्रो। साल था 1991, जगह थी वेलिंगटन, और मुकाबला था न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका का। इस टेस्ट क्रिकेट मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में महज़ 174 रन बनाए, वहीं श्रीलंका ने जवाब में 497 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

दूसरी पारी में इतिहास के क़रीब पहुंचे क्रो

जब न्यूज़ीलैंड दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरा तो मैदान पर एक अलग ही जज़्बा देखने को मिला। मार्टिन क्रो और एंड्रयू जोन्स (186 रन) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में साझेदारी का बेहतरीन नमूना पेश किया। क्रो ने धैर्य और शांति से बल्लेबाज़ी करते हुए 299 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। वो एक कदम दूर थे टेस्ट क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल होने से, लेकिन दुर्भाग्यवश वो 299 पर आउट हो गए।

मार्टिन क्रो बने मैन ऑफ द मैच

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) का वो मैच ड्रा रहा, लेकिन मार्टिन क्रो को उनकी लाजवाब बल्लेबाज़ी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। हालांकि उनका 299 रन का स्कोर न्यूज़ीलैंड के लिए उस समय का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था, फिर भी टेस्ट क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये पारी एक दर्द भरी याद छोड़ गई।

Read More:38 साल का हो गया टीम इंडिया का गेंदबाज, फिर भी नहीं ले रहा क्रिकेट से संन्यास