kavya maran sunrisers hyderabad
पानी में डूब गए काव्या मारन के 39.25 करोड़ रूपये, इन 3 खिलाड़ियों ने दिया धोखा

IPL 2025 की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए जबरदस्त रही थी। पहले ही मैच में टीम ने 286 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिससे फैंस और फ्रेंचाइज़ी को लगा कि यह सीजन SRH का हो सकता है। लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, टीम की रफ्तार ढीली पड़ती गई और अब उन्हीं खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहे हैं, जिन पर काव्या मारन ने करोड़ों खर्च किए थे।

39.25 करोड़ में खरीदे हुए खिलाड़ी हो रहे हैं नाकाम

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की मालकिन काव्या मारन ने IPL 2025 से पहले तीन खिलाड़ियों पर कुल 39.25 करोड़ रुपये का भारी निवेश किया था। ये तीन खिलाड़ी थे ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, और ईशान किशन। हेड और अभिषेक को 14-14 करोड़ में रिटेन किया गया था, वहीं ईशान पर मेगा ऑक्शन में 11.25 करोड़ लुटाए गए।

शुरुआती मैच में इन खिलाड़ियों ने फैंस की उम्मीदों को पंख दिए थे: ईशान ने 106, हेड ने 67 और अभिषेक ने 24 रन बनाए। लेकिन उसके बाद जैसे इनका बल्ला खामोश हो गया।

लगातार फ्लॉप प्रदर्शन ने बढ़ाई चिंता

पहले मैच के बाद ट्रेविस हेड ने चार पारियों में सिर्फ 81 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने महज 27 रन और ईशान किशन ने तो सिर्फ 21 रन ही बना पाए। इस खराब प्रदर्शन ने SRH की बैटिंग लाइन-अप को कमजोर कर दिया है और टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में काव्या मारन का यह दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है।

अब किया SRH की वापसी मुश्किल?

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इस बार उनका सफर अभी से डगमगाता दिख रहा है।

अब फैंस और विशेषज्ञ दोनों यही पूछ रहे हैं कया काव्या मारन को 39.25 करोड़ का नुकसान हो चुका है? और क्या SRH इन खिलाड़ियों के साथ वापसी कर पाएगी और एक बार फिर आईपीएल फाइनल पहुंच पाएगी?

ALSO READ: आईपीएल 2025 के बीच मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, हेड कोच ने दिया इस्तीफा, 2 बार जीत चुका है खिताब