आईपीएल 2025 के रोमांचक सीजन शुरू हो चुके हैं, लेकिन कुछ बड़े नाम वाले विदेशी खिलाड़ी इसमें नजर नहीं आ रहे। इस बार की आईपीएल नीलामी में कई विदेशी दिग्गज अनसोल्ड रह गए। लेकिन उन्होंने क्रिकेट से दूरी नहीं बनाई, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में चल रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का रुख कर लिया। आईपीएल जैसे बड़े मंच को छोड़कर PSL खेलने जाना फैंस को बिल्कुल रास नहीं आया। खासकर तब जब ये खिलाड़ी भारत में बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं।

 

1. डेविड वॉर्नर

 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रह गए। लेकिन उन्होंने तुरंत PSL का रूख किया और कराची किंग्स के कप्तान बनाए गए। ये वही वॉर्नर हैं जिन्होंने आईपीएल में कई सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन भी बनाया था। वॉर्नर का पाकिस्तान सुपर लीग में जाना कई भारतीय फैंस को नागवार गुज़रा।

 

2. मोहम्मद नबी

 

अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी इस बार आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला। लेकिन PSL ने उन्हें हाथों-हाथ लिया। नबी अपनी स्पिन गेंदबाज़ी और तेजतर्रार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना शुरू कर दिया है और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई जा रही है।

 

3. रासी वेन डर डुसेन

 

दक्षिण अफ्रीका के भरोसेमंद बल्लेबाज रासी वेन डर डुसेन भी इस बार आईपीएल की बोली में नहीं बिके। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला किया। PSL में उनका अनुभव काम आएगा क्योंकि वे पहले भी कई लीगों में अच्छा खेल चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ सुंदर को मिलेगा मौका, ये खिलाड़ी होगा बाहर, देखें गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन