एक समय पर अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने वाले उभरते सितारे उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने जब भारत छोड़कर अमेरिका में क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया, तब क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। कई फैंस को यह फैसला टीम इंडिया को धोका देने वाले जैसा लगा, जबकि कुछ ने इसे एक खिलाड़ी का संघर्ष समझा।
टीम इंडिया में नहीं मिला स्थायी मौका
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और लंबे समय तक दिल्ली की ओर से खेलते रहे। लेकिन बार-बार अच्छा खेलने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया की सीनियर टीम में स्थायी जगह नहीं मिली। चयनकर्ताओं की अनदेखी और निरंतर मौके न मिलने से निराश होकर उन्होंने आखिरकार 2021 में भारत छोड़कर अमेरिका की ओर रुख किया।
टीम इंडिया को छोड़कर अमेरिका के साथ खेलने का निर्णय
अब उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) USA की राष्ट्रीय टीम और T20 लीग्स में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि यह फैसला उन्होंने क्रिकेट को जारी रखने और नई पहचान बनाने के लिए लिया। अमेरिका में बढ़ते क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर और लीग क्रिकेट के माध्यम से वो अब एक नई शुरुआत कर रहे हैं।
पैसों की नहीं, पहचान की तलाश
कई लोग मानते हैं कि उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने पैसों के लिए देश छोड़ा, लेकिन असल में यह फैसला करियर को बचाने और खेल से जुड़े रहने की जद्दोजहद का हिस्सा था। उन्होंने अपने फैसले को पूरी ईमानदारी से लिया और अब वहां के युवाओं को भी प्रेरित कर रहे हैं।
Read More: रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल से भी खतरनाक ऑलराउंडर को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने खेमे में किया शामिल