भारत में अभी घरेलु टूर्नामेंट का दौर चल रहा है. आज पहले दिन ही यह सुर्ख़ियों में चल रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली का खेलना फैंस के लिए खुशखबरी थी लेकिन अब इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन रहे है और टूट रहे है. विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो चुका है और पहले दिन बल्लेबाजो ने तबाही मचा रखी है. सबसे पहले वैभव सूर्यवंशी ने सुबह सुबह तेज तरार चौके और छक्के की बारिश कर रिकॉर्ड खड़ा कर दिया. इसके बाद अब एक के बाद एक बल्लेबाज ने यह रिकॉर्ड तोड़ कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड खड़ा कर दिए है.
6,6,6,6,6,6,6…टूट गए वर्ल्ड रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बन रहे है और टूट भी रहे है. सुबह तक वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंद में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे. और सबसे तेज 35 गेंद में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बचा हुआ था लेकिन इसी बीच बिहार के कप्तान सकिबुल गनी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आते है और सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़कर लिस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय पुरुष द्वारा सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बनजाते है. उन्होंने 40 गेंद में नाबाद 128 रन कूटे. 10 चौके, 12 छक्के और 320 की स्ट्राइक रेट के साथ गनी ने तहलका मचा दिया. उन्होंने 35 गेंद में अनमोलप्रीत सिंह का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
बिहार ने भी खड़ा कर दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
यही नहीं बिहार ने एक अलग ही रिकॉर्ड खड़ा कर दिया जब उनके ही टीम से पहला वैभव ने 190 रन ठोका फिर कप्तान गनी ने भी महज 33 गेंद में शतक ठोका था. वही बिहार के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज आयुष लोहार्कुआ ने भी शतक ठोका वह 56 गेंद में 116 रन बनाया. इस तरह बिहार की टीम ने रिकॉर्ड तोड़ 50 ओवर में 576 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया . यह स्कोर कोई आम स्कोर नहीं यह अब तक सबसे बड़ा लक्ष्य है.
