भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही अपने केंद्रीय अनुबंध (Central Contract) में बड़ा बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) को A+ कॉन्ट्रैक्ट से हटाकर A कैटेगरी में डाला जा सकता है। इसका मुख्य कारण यह है कि दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी अब तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेलते हैं।

Virat Kohli and Rohit Sharma का मौजूदा अनुबंध

BCCI का केंद्रीय अनुबंध चार श्रेणियों में बंटा होता है – A+, A, B और C। वर्तमान में विराट कोहली और रोहित शर्मा A+ श्रेणी में शामिल हैं, जिसमें खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये का अनुबंध दिया जाता है। इस कैटेगरी में वही खिलाड़ी आते हैं जो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा होते हैं। लेकिन कोहली और रोहित ने T20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, जिसकी वजह से BCCI उन्हें A+ से हटाकर A कैटेगरी में डाल सकती है।

विराट और रोहित का T20 से संन्यास

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने 2024 में T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से दोनों ही खिलाड़ी केवल टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। A+ कॉन्ट्रैक्ट का मापदंड होता है कि खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलना चाहिए। चूंकि विराट और रोहित अब सिर्फ दो ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें A+ से हटाकर A कैटेगरी में डाले जाने की पूरी संभावना है।

A+ से A में शिफ्ट होने का प्रभाव

अगर BCCI विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) को A+ से हटाकर A कैटेगरी में डालती है, तो इसका असर उनके सालाना वेतन पर पड़ेगा। A+ कैटेगरी के खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं, जबकि A कैटेगरी के खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये सालाना अनुबंध के रूप में दिए जाते हैं। हालांकि, इससे उनके खेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वे टीम इंडिया के अहम सदस्य बने रहेंगे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) भारतीय क्रिकेट के सबसे अनुभवी और सफल खिलाड़ी हैं। भले ही उन्हें A+ से हटाकर A कैटेगरी में डाला जाए, लेकिन उनके प्रदर्शन और टीम इंडिया में भूमिका में कोई कमी नहीं आएगी। BCCI का यह फैसला उनके फॉर्मेट चयन और खेल की निरंतरता के आधार पर लिया जा सकता है।

Read More:BCCI द्वारा भारतीय रिटायर्ड क्रिकेटर्स को कितनी मिलती हे पेंशन जानिए पूरी जानकारी