भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा दौर आ चुका है जहां दिग्गजों की विदाई हो रही है। हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट की खबर ने फैन्स की धड़कनें बढ़ा दी हैं। लेकिन इस बार एक विदेशी लीजेंड खुद मैदान में उतर आया है, जिसने विराट कोहली से भावुक अपील की है कि रिटायरमेंट ना लो।
ब्रायन लारा की भावुक अपील
View this post on Instagram
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा “टेस्ट क्रिकेट को विराट की ज़रूरत है! वो रिटायर नहीं होने जा रहा है, उसे मनाया जाएगा।” लारा की यह प्रतिक्रिया उस समय आई जब रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली ने चयनकर्ताओं को संकेत दे दिया था कि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं।
रोहित के बाद विराट कोहली की बारी?
विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट करियर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुआ था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 123 मैचों में 9,230 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक शामिल हैं। लेकिन पिछले पांच वर्षों में उनका औसत गिरकर 30 के आसपास पहुंच गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में जहां उन्होंने पर्थ में शतक लगाया, वहीं बाकी 9 पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 193 रन बनाए। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब सबकी नजर विराट पर थी, और शायद यही वजह है कि वो खुद भी अब बदलाव का संकेत दे रहे हैं।
Virat Kohli का फोकस अब ODI वर्ल्ड कप 2027 पर
विराट कोहली पहले ही 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि IPL 2025 में उन्होंने शानदार फॉर्म में वापसी की और 11 मैचों में 505 रन बनाए। अब माना जा रहा है कि टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद विराट अपना पूरा ध्यान 2027 के वनडे वर्ल्ड कप पर लगाएंगे वो वर्ल्ड कप जिसे 2023 में जीतने के बेहद करीब आकर भी भारत हार गया था। विराट (Virat Kohli) इस वर्ल्ड कप को अपने करियर का आखिरी लक्ष्य मानते हैं, और अब शायद वो खुद को पूरी तरह उस पर समर्पित करना चाहते हैं।
Read More:टीम इंडिया को मिला विराट कोहली से खतरनाक बल्लेबाज, हर मैच में गेंदबाजों की तोड़ रहा है कमर