भारतीय टीम इस समय टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। जिसके कारण ही अब टीम के खिलाड़ियों और नए हेड कोच गौतम गंभीर पर बहुत बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसको ध्यान में रखकर अब वो स्टार बल्लेबाज Virat Kohli के इस दोस्त को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। जोकि लगातार खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

Virat Kohli के खास दोस्त पर गिरेगी गाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जिस तरह से टीम इंडिया बुरी तरह से फेल हुई। उसके बाद अब सभी खिलाड़ियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन इस लिस्ट में फिलहाल सबसे आगे Virat Kohli के खास दोस्त और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज नजर आ रहे हैं। जोकि पिछले 4 टेस्ट मैच में बुरी तरह से फेल साबित हुए हैं।

ऐसे में अगर वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी फेल होते हैं, तो उनकी जगह टीम इंडिया में खत्म हो सकती है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर सिराज को बहुत ज्यादा मौके देने के पक्ष में फिलहाल बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे हैं। सिराज ना सिर्फ टेस्ट बल्कि वनडे फॉर्मेट में भी पहले की तरह प्रभावशाली नहीं रहे हैं। ऐसे में वो टीम से बाहर होने के बेहद करीब नजर आ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में करना होगा अच्छा प्रदर्शन

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तो सिराज को गेंदबाजी का मौका मिलना मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वो टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरी पसंद रह सकते हैं। ऐसे में ये उनके लिए इंटरनेशनल करियर का आखिरी मौका भी साबित हो सकता है। अगर सिराज को आगे भी किंग Virat Kohli के साथ खेलते रहना है तो उन्हें अब ऑस्ट्रेलिया में जाकर लगातार विकेट चटकाना होगा।

जिससे वो टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने रहे। सिराज को बतौर फिल्डर भी अपने खेल में अभी बहुत ज्यादा सुधार करना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही साथ मोहम्मद सिराज के लिए भी साख बचाने का आखिरी मौका होगा।